मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र घर के बाहर सो रही मां बेटी पर जंगली जानवर ने किया हमला, हमले से मां बेटी घायल
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के कोहड़िया गांव में घर के बाहर सो रही माँ बेटी पर बीती रात जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जंगली जानवर के हमले से मां बेटी दोनो घायल हो गए, घायल मां बेटी को ईलाज के लिऐ एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, हमले की पूरी घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार थाना कछवा क्षेत्र के कोहड़िया गांव में कुसुम अपनी बेटी खुशुबू के साथ बीती रात घर के बाहर सो रही थी, सोती माँ बेटी पर 02 की संख्या में आये जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जंगली जानवर के हमले से मां बेटी दोनो घायल हो गयी, आस पास के लोग भेड़िया होने का कयास लगा रहे है,