मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र के ड्रमनगंज पहाड़ी पर हुआ भूस्खलन पहाड़ का मलबा हाईवे रॉड पर गिरा आवागमन बाधित
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के ड्रमनगंज पहाड़ी पर आज भूस्खलन होने से पहाड़ का मलबा नैशनल हाईवे रोड पर काफी दूर तक गिर कर आ गया, जिससे मिर्ज़ापुर रीवा रोड पर आवागमन बाधित हो गया, भूस्खलन होने की जानकारी होते ही युद्ध स्तर पर कई जेसीवी मशीन लगाकर मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है , ये पहली बार है कि ड्रमनगंज पहाड़ी पर भूस्खलन की घटना हुई है , मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ का मालवा काफी दूर तक रोड पर आ गया, गनीमत रहा कि उस दौरान कोई गाड़ी वहा से नही गुजर रही थी जिससे कोई हादसा नही हुआ, भूस्खलन होने से मिर्ज़ापुर रीवा रोड पर आवागमन बाधित हो गया , जिसे हटाया जा रहा है ,