मिर्ज़ापुर सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा शिव भक्तों का भारी भीड़
मिर्ज़ापुर जनपद में सावन के पहले सोमवार को हर शिवालयों पर उमड़ा शिव भक्तों का भारी भीड़ , भक्त द्वारा शिवालय के अंदर शिवलिंग पर हर कोई जल चढ़ाने को लेकर घंटो लाईन में लगकर अपना जल चढ़ाने का इन्तेजार करता रहा , हर तरफ हर हर महादेव भोले के जय कारो की गूंज से शिव मंदिर गूंजता रहा , सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब हर शिव मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ पड़ा , मंदिरों में शिव भक्तों की लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिला , सड़क से लेकर मंदिर तक हर हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा ,