मिर्ज़ापुर सात लाख के अवैध गांजा के साथ पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र से पुलिस ने सात लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ आज पांच गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता उस समय हाथ लगी जब थाना कछवां पुलिस को मुखबिर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बैंग के साथ देखने की सूचना मिली , सूचना के आधार पर थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने जब बैग की तलाशी लिया तो उन बैगों में छोटे-बड़े 17 पैकेटो में 35 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ , पुलिस ने 1. रितिक सिंह, 2. अभिषेक राय उर्फ राघव, 3. सुधीर ओझा, 4. रीशु ठाकुर, 5. रोशन ठाकुर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया , पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अपने लीडर के कहने पर उड़ीसा से गांजा लेकर आये थे , जिसको गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति को देने जा रहे थे ,