मिर्ज़ापुर साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला एक नया नायाब तरीका सावधान रहें सतर्क रहें
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल बिरोहि के रहने वाले विजय कुमार ने एक वायरल वीडियो में अपने शिकंजे में फसने की सारी कहानी को बताया , जिससे पता चलता है कि साइबर अपराधियों ने अब ठगी करने का एक नायाब तरीका निकाल लिया है , इसलिए सावधान रहें , सतर्क रहें , वायरल वीडियो में विजय कुमार के मुताबिक उन्होंने एक एप डाउनलोड किया , एप डाउनलोड करते ही साइबर अपराधियो ने इनके फोन का सारा नम्बर हैक कर लिया , और कुछ देर बाद उनसे पैसे की मांग शुरू कर दिया , नही देने पर साइबर अपराधियो ने कहा कि आपका नग्न वीडियो बनाकर आपके दोस्त , रिश्तेदार , अन्य जानने वालों के नम्बर पर वायरल कर देंगे , ऐसे धमकियों से विजय कुमार की हालत पागलो जैसी हो गयी , वो अपने रिश्तेदारों और मित्रो से मदद की अपील कर रहे है , तो वही विन्ध्याचल थाने पर साइबर क्राइम में प्रार्थना पत्र देकर साइबर अपराधियो के खिलाफ पुलिस को जानकारी दिया , इसलिए बिना जाने , समझे , किसी भी अनजान एप को डाउनलोड न करे , सावधान रहें , सतर्क रहें ,