मिर्ज़ापुर सहित पूरे देश मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर तरफ पूजा पाठ का दौर जारी
मिर्ज़ापुर सहित पूरे देश मे आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है , हर तरफ श्रीकृष्ण भगवान के पूजा पाठ का दौर चल रहा है , तिथि को लेकर चल रहा असमंजस दूर हो गया है , श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत समूचे ब्रज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है , जानकारों की माने तो इस बार कृष्ण जन्म की तिथि और नक्षत्र एक साथ नहीं मिल रहे थे , 18 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 21 मिनट के बाद अष्टमी तिथि आरंभ हो गया , जो 19 अगस्त को रात्रि 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी , जबकि रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 19 अगस्त को रात्रि 1 बजकर 54 मिनट से होगा , इस दिन उदया तिथि में अष्टमी तिथि रहेगी और रात्रि 10:59 के बाद नवमी तिथि लग जाएगी , हिंदू पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र देर रात 1.53 तक रहेगा , इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा , इसलिए इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी नहीं बन रहा है ,