मिर्ज़ापुर समाधान दिवस पर जनपद के 18 थानों में से 11 थानों पर कोई समाधान नही 194 मामले में 20 का निस्तारण
मिर्ज़ापुर में आज आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनपद के 18 थानों में से 11 थानों पर किसी भी समस्या का समाधान नही हो सका, आज कुल 194 मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आए, जिसमे से मात्र 20 मामलों का निस्तारण किया जा सका, बाकी सभी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जांच के लिए रवाना किया गया, थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली शहर पर 04 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना कोतवाली कटरा पर 06 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना विन्ध्याचल पर 20 प्रार्थना पत्र में 08 का निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 20 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना चील्ह पर 08 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना कछवां पर 17 प्रार्थना पत्र में 03 का निस्तारित, थाना पड़री पर 09 प्रार्थना पत्र में 01 का निस्तारित, थाना लालगंज पर 27 प्रार्थना पत्र में 01 का निस्तारित, थाना हलिया पर 12 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र में 3 का निस्तारित, थाना सन्तनगर पर 14 प्रार्थना पत्र में 02 का निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 10 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना चुनार पर 08 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना अदलहाट पर 11 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना जमालपुर पर 06 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना अहरौरा पर 05 प्रार्थना पत्र में 02 का निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, थाना राजगढ़ पर 03 प्रार्थना पत्र में एक भी समाधान नही, सभी मसमलो के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जांच के लिए रवाना किया गया ,