मिर्ज़ापुर सबरी साई गार्डेन मे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को सपा नेताओं ने दिया श्रद्वांजलि
मिर्ज़ापुर सबरी स्थित साई गार्डेन में आज सपा नेताओं ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि विराट हृदय धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में मुलायम सिंह यादव हर आवाम के दिलो में जिदां रहेंगे , समाजवादी पार्टी ने स्व0 मुलायम सिंह यादव के श्रद्वांजलि के लिए सबरी स्थित साई गार्डेन में शोकसभा का आयोजन किया , धर्मनिरपेक्ष नेता मुलायम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया , मौके पर पहुचे सर्वदलीय लोगो ने धरतीपुत्र नेता जी को श्रद्वांजलि अर्पित किया , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री के रूप में अतुलनीय कार्य करने वाले मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि नेताजी सर्वमान्य नेता थे , आज उनकी तस्बीर में देखने से आंखो में आॅसू आ गये , जमीन से जुड़े मुलायम सिंह ने गाॅव व गरीबों की पीड़ा को हमेशा महसूस किया , और उनके निदान के लिए अपनी क्षमता से भी अधिक कार्य किया , इतिहास उन्हें विराट हृदय वाले धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में हमेशा याद करेगा , जो आवाम के दिलों में वे सदैव जिन्दा रहेगे , विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वह नेताजी ही थे जिन्होने ऐतिहासिक कार्य किया , मुलायम सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णनीय क्षति है , पूर्व मंत्री राजकिशोर बिन्द ने कहा मुलायम सिंह हर व्यक्ति के परेशानियों को सुनते और बिना किसी भेदभाव रखकर सबका काम किया करते थे ,
पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहा मुलायम सिंह यादव के कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं था जो कहते थे वह करते थे , पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि यह काबिलियत बहुत कम नेताओं में होती है आज पूरा मुल्क और दुनिया मुलायम सिंह को याद कर रो रहा है , शोकसभा कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता रमेश ओझा ने किया , शोक सभा में प्रभावती यादव , शिवशंकर सिंह यादव , परवेज खान , सहित भारी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे ,