मिर्ज़ापुर संतनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना संतनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहलाकर भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा , उसके पास से लड़की को बरामद कर परिजनों को सौप दिया , थाना मडिहान पर 30 नवम्बर को थाना संतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रिंकु उर्फ शिवशंकर पुत्र राजमन उर्फ टाढी रहने वाला पड़रिया कला थाना संतनगर को गिरफ्तार कर लिया , उसके पास से अपहृता को बरामद कर लिया , पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा ,