मिर्ज़ापुर शादी का शुभ मुहर्त शुरू मड़िहान विधायक हर निमंत्रण में पहुच वरवधू को दे रहे आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर इन दिनों शादी का शुभ मुहर्त शुरू हो गया है , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जनपद में होने वाले शादी समारोह के हर निमंत्रण में पहुचकर नये वरवधू को अपना आशीर्वाद देने वरवधू के द्वार पहुच रहे है , मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनो शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए , अपने पुत्र अंकुर पटेल के साथ इंश पटेल को कुछ जिम्मेदारी देकर हर निमंत्रण में शामिल हो रहे है , आज विधायक जी अपने क्षेत्र के ग्राम सेमरा खुटारी में तेज बहादुर सिंह के सुपुत्री के शादी मे शामिल हुए , ग्राम- हिनौता में अर्जुन सिंह के पुत्री के शादी में शामिल हुए , ग्राम नकटी योगेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्री के शादी में पहुच आशीर्वाद दिया , ग्राम राजापुर पचोखरा मे आदिशक्ति गार्डन में नीरज सिंह उर्फ बल्ला के भतीजी के शादी में शामिल हुए , ग्राम लालपुर में आदित्य सिंह के पुत्री के शादी में शामिल हुए , उसके बाद विधायक जी ग्राम गोबरदहां मे जगदीश सिंह के पुत्री के शादी में शामिल जोकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया ,