मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में मण्डलायुक्त DIG ने आगामी नवरात्र मेला को लेकर अधिकारियों संग बैठक किया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आगामी नवरात्र मेला को लेकर आज मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र , DIG विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर पी सिंह , जिलाधिकारी प्रवीण कुमार कुमार लक्षकार , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल , पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल के मेला कैम्प कार्यालय पर बैठक किया , बैठक में नवरात्र मेलाबाकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से धाम में दर्शन पूजन करने आने श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा के लिए कई बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया , सुरक्षा के मद्दे नजर विन्ध्यवासिनी मन्दिर , पक्काघाट , पुरानी वीआईपी , न्यू वीआईपी इत्यादि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया , निरीक्षण के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने समस्त मेला कार्य को 20 सितम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है , उन्होंने कहा कि मन्दिर तक जाने वाले सभी मार्गो से गिट्टी बालू इत्यादि बिल्कुल साफ कर दिया जाए , एनएच 35 पर कोई गड्ढा इत्यादि न रहे , जाह्नवी होटल के पास की खराब सड़क की मरम्मत हो जाये , नवरात्र के दौरान नाव पर प्रतिबंध जारी रहेगा , तो वही डीआईजी ने कहा भीड़ नियंत्रण के नियमन का पालन होगा तो भीड़ अनियंत्रित नही होगा , प्रत्येक मार्गों पर एडिशनल अथवा सीओ नजर रख्खे , कोई भी अवांछनीय व्यक्ति मन्दिर परिसर तक न जाने पाए , जैसे कई आदेश दिए गए ,