मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में बीते दिनों युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 5 गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में बीते दिनों 27 मई की रात में मोटरसाइकिल सवार युवक पर कुछ लोगो ने रोककर चाकूओ से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया था , जिसमे युवक बुरी तरह से घायल हो गया था , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था , आज पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले एक बालअपचारी सहित 05 शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर , उनके कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू व चाकू कटर बरामद किया , जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर युवक की पत्नी नीलम गुप्ता पत्नी गौरी शंकर गुप्ता निवासिनी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया था , अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना विन्ध्याचल की टीम इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्यों के आधार पर दबिश दी , दो मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीमों द्वारा आत्मसुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से बालअपचारी सहित 05 शातिर बदमाशों 1. रामू वर्मा उर्फ राघव, 2.कृष्णा सोनी उर्फ बऊवा, 3.करन वर्मा, 4.विक्की वर्मा व 5.बालअपचारी को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया , उनके कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू व चाकू कटर बरामद कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,