मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी के धाम में दर्शन करने पहुचे प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने पहुचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर होगी कार्यवाई , ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मोदी और योगी जी के शासनकाल में देश प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है , शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है , मिर्ज़ापुर जनपद में विद्युत विभाग द्वारा आम जनमानस के शोषण की बात पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जनपदों में विभागीय अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर दण्डित किया गया है , यहाँ भी जो शिकायत मिल रही है उसकी जांच कराकर दोषियों के पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी , दर्शन पूजन के दौरान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , नगर विधायक , भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे , दर्शन पूजन का कार्य ललित मिश्र व मोहित मिश्र ने सम्पन्न कराया ,