मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पुलिस ने गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस ने आज गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुची पुलिस ने जिलाबदर अपराधी अमित सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर बताया कि जिलाबदर अभियुक्त अमित सिंह उपरोक्त को अपर जिलाधिकारी के आदेश से 24.02.2023 से जनपद मिर्ज़ापुर की सीमा से 02 माह के लिए जिलाबदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए जनपद की सीमा में ही लुकछिप कर निवास कर रहा था , अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,