मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी बिजली पोल से टकराई 6 की मौत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन करने प्रयागराज के शिवगढ़ थाना सोरांव आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हंडिया के पास अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई जिसमे ड्राइवर एक मासूम सहित 6 की दर्दनाक मौत हो गयी , दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पूरी गाड़ी के परचख्खे उड़ गए , घटना आज प्रातः लगभग 6:40 बजे की है , टवेरा गाड़ी जिसका नंबर यूपी 78 BQ , 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से टवेरा गाड़ी से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे , हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से गाड़ी अनियंत्रित होकर टकराने के कारण बिजली पोल से टकरा गई , जिससे मौके पर 4 महिला , 01 बच्ची सहित कुल पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी , स्वरूपरानी में इलाज के दौरान एक घायल की भी मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है , मृतकों में 1.श्रीमती रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष , 2. रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष , 3.कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष , 4.कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष , 5. शैलेश उम्र 1 वर्ष , घायलों में 1.उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष 2.प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष 3.गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष 4.ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष 5.चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ के ही हैं सभी घायलों का एसआरएन में इलाज जारी है , जब कि इलाज के दौरान नयाशा उम्र 14 की भी मौत हो जाने से मृत्यको की संख्या 6 हो गयी ,