मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र से तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से पुलिस ने अन्तर्जनपदीय तीन शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक को बरामद किया, दरसल ओम प्रकाश पुत्र हिंचलाल निवासी बोलीपुर थाना विन्ध्याचल द्वारा घर पर कार्यक्रम के दौरान बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल UP63, AN6528 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दिया था, पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 03 शातिर वाहन चोर 1.जितेन्द्र कोल पुत्र स्व0 बसन्तलाल कोल निवासी सुभाष बिसरी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, 2.आशीष कुमार बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी बइरहवां पिपरांव थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, 3.गुड्डू उर्फ सोनू पुत्र दशरथ बिन्द निवासी दादरकलां थाना विन्ध्याचल को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल 1, अपाचे बिना नम्बर प्लेट MD634AE83L2F00597
2, हीरो स्प्लेण्डर प्लस UP70EN6990 MBLHAR087HF52739
3, पैशन प्रो बिना नम्बर MBLHAR18211401229 कब्जे से बरामद किया, पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया ,