मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती ने लगाया फांसी
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के गोड़सर पाण्डेय गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में आज 20 वर्षीय युवती ने पेड़ में रूपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दिया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस जांच पडताड़ में जुट गई , थाना विन्ध्याचल क्षेत्रातंर्गत गोड़सर पाण्डेय गाँव के बाहर खेत में बबूल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फाँसी लगाकर झूलते ग्रामीणों ने जब एक 20 वर्षीय युवती को देखा तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया , ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया , सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रहे थे तभी मृतका के परिजन भी मौके पर आ गए , थाना विंध्याचल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई ,