मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान कई के काटे कनेक्शन
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में आज बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने तमाम कर्मचारियो को साथ लेकर क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया , जिसमे कई बड़े बकाएदारों का बकाया होने की वजह से उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया गया , तो कई लोगो को अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते पाए जाने पर उनके केबल को जब्त करते हुए विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की बात कहा गया है , अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा विन्ध्याचल में चेकिंग अभियान चलाया गया , बिजली विभाग के कर्मचारियो के साथ पुलिस बल भी अभियान में शामिल रही , विंध्याचल के कई क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाया गया , जिसमे 25 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच करते हुए कई बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए , चार लोगों को अवैध बिजली का प्रयोग करते पाए जाने पर केबल को जब्त कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया , अवर अभियंता रमन चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर चलाये गए अभियान के तहत बकाया , अवैध कनेक्शन और बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ,