मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद घर मे घुस परिवार के कई सदस्यों को किया घायल
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अरगजा पांडेयपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के सभी घायल सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर सुरक्षा की गुहार लगाई , परिवार के सदस्यों के मुताबिक दबंग पटीदारों द्वारा उसके घर मे घुसकर पूरे परिवार के सदस्यों को बुरी तरह से धारदार हथियार और लाठी लांडे से मार पीटकर घायल कर दिया , परिवार के सदस्यों द्वारा स्थानीय पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगो की थाने पर कोई सुवाई नही हो रही है , दबंगो द्वारा वृद्ध माता का दिनों हाथ मारकर कई जगह से तोड़ दिया गया है , कई लोगो के सर में बुरी तरह से चोट लग गया , लेकिन स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है ,