मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने वालो को पुलिस ने धर दबोचा
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अमरावती चौराहे के पास बीते दिनों दो पत्रकारो के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अमरावती चौराहे पर बीते 18 मई को पत्रकार सुरज कुमार उपाध्याय पुत्र राजा राम उपाध्याय निवासी ग्राम छोटकी महुआरी थाना विन्ध्याचल और एक अन्य पत्रकार जब चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे थे , तभी चार पहिया वाहन से कुछ अज्ञात लोग आकर दोनो पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था , पत्रकार सूरज ने थाना विन्ध्याचल पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध एक राय होकर धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस द्वारा भौतिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल तीन अभियुक्त 1.पीयूष कसेरा पुत्र नवल कसेरा निवासी छोटी माता बसनही बाजार थाना कोतवाली , 2. अनुमन सिंह पुत्र आशीष सिंह निवासी पक्के पोखरा थाना कोतवाली देहात , 3. संदीप शर्मा उर्फ बौना पुत्र कल्लू शर्मा निवासी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,