मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में नाराज बुलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा को बुलेरो से मारा धक्का मौत
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के महोखर गाँव के पास आज एक खौफनाक घटना हुआ है , शादी से वापस लौटते समय बुलेरो गाड़ी चला रहे मुस्लिम चालक अमजद की गाड़ी में बैठे दूल्हे के चाचा और अन्य के बीच मोदी और योगी के नाम पर चर्चा हो रही थी , परिजनों ने आरोप लगाया कि गाड़ी चला रहे चालक अमजद को मोदी और योगी की बात बहुत बुरा लगा , उसने बहस के दौरान मोदी योगी को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए गाड़ी में बैठे दूल्हे के चाचा को बुलेरो से धक्का मारकर नीचे उतार दिया , बुलेरो से गिरने के बाद उनको गाड़ी से घसीटते हुए दूर-तक ले गया , जिससे उनकी मौत हो गयी , घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गाँव के पास कि है , घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-मिर्ज़ापुर मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया , मौके पर पहुचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर दो घण्टे बाद जाम को समाप्त करवाया , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , घटना के बाद चाक बुलेरो गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया , विंध्याचल कोतवाली में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ,