मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में DCM ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में मारा टक्कर ड्राइवर खलासी घायल
मिर्जापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के बिरोही चौराहे से थोड़ी दूर पर आज भोर 4:30 बजे के आस पास तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दिया , टक्कर इतना जोरदार था कि 50 फिट तक घसीट कर आगे बढ़ गया , ट्रैक्टर ट्राली और डीसीएम ट्रक दोनो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये , सूचना मिलने पर मौके पर पहुव्ही अष्टभुजा चौकी पुलिस ने डीसीएक चालक और उसके सहयोगी को जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया , प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ आ रही डीसीएम ट्रक गोंडा की बताई जा रही है ,