मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र ने किराए के मकान में प्रयागराज नैनी के रहने वाले युवक की संदिग्ध मौत
मिर्जापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के बड़ा बगीचा के पास किराए के मकान में रहने वाला प्रयागराज नैनी के युवक की आज उसके किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया , मकान मालिक की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गयी , पुलिस जांच के दौरान मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है , मृत्यक संदीप कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल दास गुप्ता जिसकी उम्र करीब 23 के आस पास रही होगी , वह जनपद प्रयागराज थाना नैनी क्षेत्र के मामा-भांजा का तालाब का रहने वाला था , जो पिछले कुछ माह से विंध्याचल क्षेत्र के बड़े बगीचा के पास किराए के मकान में रहा करता था , वह फुल्की बेचने का कार्य किया करता था , आसपास के लोगों ने अपने छत से देखा कि एक व्यक्ति सीढ़ी पर गिरा पड़ा है , मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुची पुलिस ने देखा कि सीढ़ी के पास लगे लोहे के सरिया पर दुपट्टा के सहारे ययवक लटका हुआ मिला , पुलिस को एक सुआइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि मैं इस दुनिया से जा रहा हूं , इसमें किसी की कोई गलती नहीं है , साधना तुम खुश रहना जो तुम चाहती हो वही हुआ , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,