मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र चोरी, छिनैती करने वाले गैंग का खुलासा 07 गिरफ्तार आभूषण व मोबाइल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में चोरी, छिनैती करने वाले गैंग के 07 सदस्यों को आज थाना विन्ध्याचल व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व छिनैती के आभूषण व मोबाइल फोन सहित अन्य सामानों को बरामद कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल क्षेत्र में एक महिला का पर्स अज्ञात मोटर साइकिल सवार छीन कर भाग गया था, उसके पहले भी कई घटना घट चुकी थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर एसओजी, सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम ने भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 07 अभियुक्त 1- अजय पुत्र अभिमन निवासी बदेवरा चौबे थाना जिगना जनपद, 2. विकास वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी गंगापुर थाना जिगना, 3. विकास बिन्द पुत्र लल्लू बिन्द निवासी नरोईया थाना जिगना, 4. दीपक पाण्डेय पुत्र त्रिलोकी नाथ पाण्डेय निवासी कसधना थाना जिगना, 5. भरत सोनी पुत्र सुभाष सोनी निवासी गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही व 02 अन्य बालअपचारी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया, उनके कब्जे से चोरी, छिनैती के 24 मोबाइल फोन, एक कमर की पेटी (सफेद धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 02 मंगल सूत्र (पीली धातु), 01 जोड़ी झूमका (पीली धातु) बरामद किया, साथ ही 12 बोर व 315 बोर तमंचा व जिन्दा कारतूस घटना में इस्तेमाल अपाचे मोटर साइकिल वाहन संख्या UP63Y 5348 को बरामद कर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल व किशोर सुधार गृह भेजा, ये आरोपी मोटर साइकिल से राह चलते व आटो, या ई-रिक्सा में बैठी महिलाओं के पर्स, बैंग आदि छिनकर भाग जाते थे,