मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम भटेवरा में लाठी-डण्डे से अध्यापक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम भटेवरा में लाठी-डण्डे से पीटकर अध्यापक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , बीते 10 अक्टूबर को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम भटेवरा में रामलीला देखकर घर वापस आते समय अध्यापक प्रमोद तिवारी को जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी , उनके पुत्र नीरज तिवारी द्वारा 06 लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था , पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए, गैपुरा चौराहे के पास से 1.अयोध्या तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी, 2.विजय तिवारी पुत्र अयोध्या तिवारी, 3.विकाश दुबे पुत्र बृजभूषण दुबे, 4.रमाशंकर सरोज पुत्र लुटावन सरोज को गिरफ्तार कर लिया, उनकी निशानदेही पर घटना मे इस्तेमाल आलाकत्ल 03 लाठी-डण्डा व 01 बल्लम भी बरामद कर लिया, पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए सभी को जेल भेज दिया ,