मिर्ज़ापुर विन्धयाचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम के दो दिवसीय कजली महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
मिर्ज़ापुर विन्धयाचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम के आज से दो दिवसीय कजली महोत्सव कार्यक्रम शुरू ओ गया , जिला प्र्रशासन के सहयोग से आयोजित कजली उत्सव कार्यक्रम शुभारम्भ नगर विधायक किया, कार्यक्र में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सहायक निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज उपस्थित रहें, लोक माटी की सोंधी महक विश्व प्रसिद्ध कजली मीरजापुरी कजली उत्सव मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में दो दिवस के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है, जो 23 तथा 24 अगस्त 2024 को सायं 06 बजे से प्रारंभ होगा, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने कजली उत्सव का आगाज अपनी मधुर आवाज से ‘‘मईया झूले चनन झुलनवा, पवनवा चंवर डुलावे ना’’ से की गायन प्रारंभ किया , कजली गायकों में स्मृति शुक्ला, कुसुम पांडेय के द्वारा बारी बारी से अपनी प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, इस अवसर जिला सूचना अधिकारी मिर्ज़ापुर ओमप्रकाश उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी उत्तर मध्य क्षेत्र श्री कृष्ण मोहन द्विवेदी व कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र उपस्थित रहे ,