मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ के धाम में वाराणसी से दर्शन पूजन करने आयी महिला दर्शनार्थी चक्कर खाकर गिरी हुई मौत
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में वाराणसी से परिवार के साथ दर्शन पूजन करने आयी महिला दर्शनार्थी चक्कर खाकर गिर गयी, परिजन तत्काल इलाज के लिए लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहा डाक्टरो ने चेकअप करने के बाद महिला दर्शनार्थी को मृत घोषित कर दिया , बताया गया कि वाराणसी के छित्तुपुर की रहने वाली महिला दर्शनार्थी निर्मला राय उम्र करीब 63 वर्ष अपने परिवार के साथ रविवार को दर्शन पूजन करने विन्धयाचल आयी थी, परिवार के सभी सदस्य दर्शन करने जा रहे थे , वह कॉरिडोर में चक्कर खाकर गिर गईं ,