मिर्ज़ापुर विंध्याचल क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरो ने असलहा दिखा महिला से सोने की चैन लूटकर फरार
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के शिवपुर मोड़ के पास अपने पति के साथ जा रही एक महिला लुटेरों का शिकार हो गयी , बताया गया कि एक बाइक पर सवार 3 लुटेरे आकर महिला को असलहा दिखाकर उसके पति के सामने ही उनकी पत्नी का सोने की चैन लूटकर फरार हो गए , दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पति पत्नी दोनों काफी देर तक हक्का बक्का होकर सदमे में है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बताया गया कि बबुरा के रहने वाले सचिन सिंह पुत्र तेजबली सिंह जिनका घर बबूरा के अलावा एक मकान नगर के लाल डिग्गी पर भी है , सचिन सिंह की पत्नी ममता सिंह बबुरा गांव में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं , जो आज सुबह लगभग 8:00 बजे अपने पति सचिन के साथ बबुरा जा रही थी , तभी अचानक थाना विंध्याचल के अंतर्गत शिवपुर मोड़ के पास पीछे से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए , महिला को असलहा दिखाकर पति के सामने ही पत्नी का सोने की चैन लूटकर फरार हो गए , घटना के बाद परिवार के लोग थाना विंध्याचल पहुचकर तहरीर देकर पुलिस को आप बीती घटना बताया , पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,