मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में यूरिया नौसादर व अन्य सामानों से कच्ची शराब बनाने वाले चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया , जो कच्ची शराब को यूरिया नौसादर व अन्य सामानों से तैयार कर जहरीली कच्ची शराब बनाकर लोगो को बेचने का कार्य किया करते थे , पुलिस ने शराब के अड्डे पर छापेमारी कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर अभियुक्तों 1. सूरज उर्फ विश्वजीत, 2. राजा, 3. आकाश वर्मा उर्फ काठे, 4. रामबघेर को गिरफ्तार कर मौके से 120 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब 2 किग्रा यूरिया , 02 किग्रा गुड़ , 200 ग्राम नौसादर सहित अन्य सामान बरामद किया , मौके पर 06 भट्ठीयों को पुलिस ने नष्ट किया ,