मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में ट्रेलर ने बाइक सवार को मारा टक्कर घसीट कर ले गया काफी दूर एक कि मौत
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के NH 135 पर यादव होटल के सामने ट्रेलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमे मोटरसाइकिल ट्रेलर के आगे फंस गया, और काफी दूर तक ट्रेलर को घसीटे हुए आगे ले गया, घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगो मे से एक युवक लाल बहादुर कि मौत हो गयी, जब कि पीछे बैठे वृद्ध सही सलामत बच गया, उसे हल्की चोट बताया गया , मृत्यक युवक कोराव तहसील के छड़गढ़ा से लालगंज तहसील के कठवार जा रहा था , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है , मिली जानकारी के अनुसार घटना आज शुक्रवार सुबह 6 बजे के आस पास की बताई जा रही है , लालगंज क्षेत्र के यादव होटल के पास NH 135 पर दर्दनाक दुर्घटना हुई है ,