मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में 10 लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार उप निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिवेदी व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान थाना लालगंज क्षेत्र के खेजुरी ओवर ब्रिज के पास मोटर साइकिल सवार सूरज कुमार मौर्या पुत्र स्व0 ओमकार नाथ मौर्या निवासी नागनार हरैया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र की तलाशी में 25.460 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई , पुल्स ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,