मिर्ज़ापुर राजाराम मोहन राय की 250वी जयन्ती पर बालिकाओं ने निकाली रैली मुख्यातिथि रहे पालिका अध्यक्ष
मिर्ज़ापुर नगर के कई बालिका स्कूलों की बालिकाओं ने आज राजाराम मोहन राय की 250वी जयन्ती पर महिला सशक्तिकरण की जागरूकता रैली निकाली , जो नगर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों से होता हुआ , नारघाट स्थित शहीद उद्यान में रैली का समापन हुआ , रैली के समापन में पहुचे मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल कहा कि राजा राममोहन राय ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़कर महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया था , इस रैली में महर्षि दयानंद बालिका इण्टर कॉलेज , सुन्दर मुन्दर जायसवाल बालिका इण्टर कॉलेज , हिन्दू बालिका विद्यालय , आर्यकन्या इण्टर मीडिएट कॉलेज , स्व० काशीराम राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की बालिकाओं ने भाग लिया , रैली का शुभारम्भ जीआईसी कॉलेज के मैदान से प्रारंभ होकर नगर के कई मार्गो से होते हुए , नारघाट स्थित शहीद उद्यान में समापन हुआ ,
कार्यक्रम में पहुचे बतौर मुख्यातिथि नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि राजा राममोहन राय की 250वी जयन्ती पर महिला विद्यालयों की छात्राएं व महिलाओं ने सशक्तिकरण की जागरूकता रैली निकाल कर समाज को एक संदेश देने का काम किया , देश की महिलाओं को अब बराबर का हक मिलने लगा है , समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र में अब महिलाए कंधे से कंधा मिलाकर चलती है , इस मौके पर सभी विद्यालयों की सैकड़ो छात्राओं , प्रधानाचार्य व शिक्षकगण मौजूद रहे ,