मिर्ज़ापुर राजगढ़ में नकली दवाओं के मद्देनजर दवा की दुकानों पर मारा गया छापा
मिर्ज़ापुर राजगढ़ में आज नकली दवाओं के मद्देनजर दवा की दुकानों पर छापामार चलाया गया चेकिंग अभियान कुमार सौमित्र औषधि निरीक्षक ने नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री भंडारण पर रोकथाम के लिए दवा दुकानों का औचक निरक्षण किया गया , जिसमे संध्या मेडिकल स्टोर, केशरी मेडिकल स्टोर, चंदन मेडिकल स्टोर व आयुष मेडिकल स्टोर की जांच की गई , निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही कुल 2 औषधियों के नमूने जांच के लिए गए जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी , साथ ही दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है , उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे , अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे, छापे की खबर सुनते ही राजगढ़ से लेकर मड़िहान तक में कई दवा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गए , औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में नकली व नशीली दवा बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी , जिसके जांच के लिए चेकिंग किया गया , कई दुकान बंद होने के कारण जांच पूरी नही हो सकी