मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में बराती गहराती में मर्डर के बाद भाग रहे बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर दर्दनाक मौत
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के बहीकटवा गांव के पास वृद्ध महिला को तेज रफ्तार अनियन्त्रित बोलेरो ने टक्कर मार दिया , महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार महिला चम्पा देवी जो कि मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली थी वो अपनी बहन के यहा शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजगढ़ गयी थी , वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान गहराती व बराती में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी , तभी बारातियों को लेकर आयी बोलेरो पर सवार बरती भागने लगे बहीकटवा गांव के पास ही तेज रफ्तार की वजह से अनियन्त्रित बोलेरो ने चम्पा देवी टक्कर मार दिया , इस दुर्घटना में वृद्ध चम्पा देवी की दर्दनाक मौत हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई ,