मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में टीबी रोगियों एवं ग्राम वासियों को कम्बल व स्वेटर वितरण किया गया
मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र के बेचूबीर गांव में होप वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से बीएचयू प्रोफेसर डॉ निधि शर्मा की अध्यक्षता में टीबी रोगियों एवं ग्राम वासियों को कम्बल व स्वेटर वितरण किया गया , आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा भी अपनी विभागीय टीम के साथ उपस्थित होकर क्षेत्र के तमाम महिला पुरुषों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों एवं बचाव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया , उनके द्वारा कार्यक्रम में मौजूद ग्रीन ग्रुप की महिलाओं से आग्रह किया गया कि आप सभी जिस प्रकार नशा मुक्ति व शिक्षा क्षेत्र में लोगों के बीच अपना योगदान दे रही हैं , उन्हीं योगदान क्रम में आप सभी इस क्षेत्र में कहीं भी बताए गए टीबी लक्षण प्रभावित व्यक्ति को पाती हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर उनका निःशुल्क जांच वह इलाज सुविधा दिलाने में मदद करते हुए उनके जीवन रक्षक की भूमिका अदा करें , सतीश यादव द्वारा बताया गया कि पाए गए टीबी रोगी के खाते में सरकार द्वारा प्रतिमाह रू0 500 पोषण योजना अंतर्गत दिया जा रहा है , और यह धनराशि मरीज के पूरे इलाज अवधि तक दिया जाता है ,