मिर्ज़ापुर राजगढ़ पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ पुलिस ने आज एक गांजा तस्कर को 2 लाख 40 हजार रुपये के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर जारी निर्देश के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस क्षेत्र में सदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी , कि इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी संख्या UP 63 Y 1480 सवार एक व्यक्ति रमेश सिंह पुत्र स्व0 मानेन्द्र सिंह निवासी मझिगवां थाना ड्रमण्डगंज के स्कूटी पर रख्खे बैग की तलाशी के दौरान बैग मे 06 बण्डलों में पैक कुल 11.300 किग्रा अवैध गांजा जिसकी कीमत करीब 2.40 लाख रुपये की बरामद किया , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए स्कूटी को जप्त कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया ,