मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में तीन अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर पिकअप से 8 मवेशी ले जाते गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने घेरा बन्दी कर एक पिकअप को रोककर तीन अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप पर लदे 8 मवेशी को कब्जे में लिया , पुलिस जानकारी के अनुसार ये तीनो अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर है , 1.अब्बास अली पुत्र स्व0जुमराती, 2.हसबुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन, 3.रुस्तम कुरैशी पुत्र बबलू कुरैशी , ये सभी सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र के रहने वाले है , जो पिकअप वाहन संख्या , UP64BT4478 पर क्रूरता पूर्वक बांधकर 08 मवेशियों को ले जा रहे थे , थाना राजगढ़ पर धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया , साथ ही पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ,