मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा सायर महता पुलिया पर लेटे 27 वर्षीय युवक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा सायर महता मिर्ज़ापुर सोनभद्र बार्डर स्थित पुलिया पर आराम के लिए लेटा 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी , पुलिस द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अनुज उर्फ अजय पुत्र स्व0 राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र करीब-27 वर्ष निवासी महुरिया थाना कर्मा जनपद सोनभद्र का तबीयत खराब था वह पुलिया पर काफी देर से लेटा हुआ था , परिवारीजनों को कुछ अजीब लगा तो जाकर देखा तो अनुज कुछ बोला नही परिजन उसे एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत्यु घोषित कर दिया , सूचना मिलने पर थाना राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त मेमो के आधार पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,