मिर्ज़ापुर राजकीय पॉलीटेक्निक के 425 छात्र छात्राओं को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने टैबलेट वितरण किया
मिर्ज़ापुर नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 425 छात्र छात्राओं को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने टैबलेट वितरण किया, टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के द्वारा मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत किया गया, कार्यक्रम में मिर्जापुर, चुनार, राजगढ़ पॉलिटेक्निक के पात्र कुल 1539 छात्र छात्राएं टैबलेट से लाभान्वित हुए हैं, जिसमें आज कुल 425 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा बांटे गए, टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने यूपी की योगी सरकार का आभार जताया, वहीं मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को आज टैबलेट मिला है वो उसका सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को और बेहतर करेंगे, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए, उन्होंने कहा 05 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की जो परिकल्पना है उसमें भारत का प्रत्येक व्यक्ति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है जो गांव से जुड़ा है, इन्हें मजबूत करने के लिए अच्छी शिक्षा देकर प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करना है