मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक हर घर तिरंगा को लेकर विशाल पद यात्रा निकाला लोगो का उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा को लेकर आज एक विशाल पद यात्रा निकाला जिसमे हजारों की संख्या में लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा , हर किसी के हाथ मे मानो तिरंगा ऐसे फहर रहा था , जैसे आजादी का महोत्सव आज ही हो , ऐतिहासिक भीड़ के साथ स्वंयम मड़िहान विधायक देश की आन बान शान तिरंगे को लेकर आगे आगे चलते रहे , उनके साथ हजारों की संख्या में पद यात्रा में चल रही जनता देश भक्ति गीतों पर झूमते हुए तिरंगे को लहराते आगे बढ़ते रहे , आजादी के 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाने को लेकर मड़िहान विधायक ने आज विधानसभा क्षेत्र में धमाकेदार पद यात्रा के साथ आगाज किया , साथ ही मोटरसाइकिल रैली भी निकाला जिसकी अगुवाई स्वयं रमाशंकर सिंह पटेल कर रहे थे , पूरे गांव के हर नुक्कड़ , हर मोड़ , हर चौराहों पर देशभक्ति गीतों के साथ , भारत माता की जय , और वन्दे मातरम के नारों से गूंजता रहा , हर किसी को अपने राष्ट्र भक्त होने का गौरवशाली एहसास हो रहा था , ग्राम गोल्हनपुर से शुरू हुआ पद यात्रा पूरे गांव में परिक्रमा हुए गांव मिसिरपुर , ककरहिया , पुरैनिया गगोदरा , लहौरा सहित कई गांव में भ्रमण करते हुए आगे बढ़ता रहा , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लोगो से लगातार अपील करते रहे कि अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा जरूर फहराए , मड़िहान विधायक ने कहा कि लोगो के अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरा हुआ है , इस बार आजादी के 75वे वर्षगांठ को मड़िहान की जनता अपने देश भक्ति से ऐतिहासिक और यादगार बनाने जा रही है , इस पद यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान इंस पटेल , शंभू नाथ सिंह , कैलाश नाथ केसरी , संदीप पाठक , सूर्यबली सिंह के साथ हजारों ग्रामीण मौजूद रहे ,