मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक स्वतंत्रदेव सिंह के पैतृक गांव पहुचकर उनके माता जी का हाल जाना
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम बरगंवा में पहुचकर दूध से खोवा बनाने वाले संयंत्र का उदघाट्न किया , दूध से खोवा बनाने का खास संयंत्र ग्राम बरगंवा में राजबहादुर सिंह ने लगाया है , जिसका उदघाट्न विधायक जी ने अपने हाथों से मशीन को चालू करके किया , उसके बाद विधायक जी का काफिला जमालपुर के ग्राम ओडी में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री भजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के पैतृक गांव पहुचकर उनके बड़े भाई ददन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए माता जी के स्वास्थ्य का हाल जाना , ऐसे मौके पर भारी संख्या में विधायक जी के साथ लोग मौजूद रहे , पड़ोस के गांव भदावल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय रामधार सिंह के पुत्र का ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी , उक्त दुखद समाचार सुनकर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंच कर परिजनों से अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , जमालपुर के ही ग्राम गोगहरा में राममणि सिंह की पत्नी के निधन पर भी दुःख प्रकट करने पहुचे , केवल अपने विधानसभा क्षेत्र ही नही पूरे जनपद के लोगो के सुख दुःख में शामिल होने के लिए जाने जाते है मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ,