मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लखनऊ से लौटते ही क्षेत्र में पहुच लोगो के सुख दुःख के बने भागीदार
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के जिसके लिए वो शुरू से ही जाने जाते है , वो अपने कर्तव्यों का पालन करने में जरा भी देर नही करते , लखनऊ से लौटते ही विधायक जी क्षेत्र में पहुचकर लोगो के सुख और दुःख में शामिल होकर उनके दुख दर्द को बाटा , सर्व प्रथम जनता दरबार मे लोगो की समस्या को सुना , उसके बाद क्षेत्र में पहुचकर कई गांव में पैदल भर्मण करते हुए , अदलहाट बाजार में पहुच लोगो का हालचाल जाना , इसके बाद ग्राम- अघौली विधानसभा क्षेत्र मझवां में पहुचकर राहुल यादव के पिता के निधन पर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , आज मड़िहान के ग्राम- हरदी मिश्र में शिव शंकर दुबे के पुत्र की करंट से मौत हो जाने की सूचना विधायक को मिलते ही तत्काल पोस्टमार्टम हाउस पर पहुचकर परिजन से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , हर सुख दुःख के साथी मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रति दिन समय देने की वजह से ही आज पूरे जनपद में अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है , प्रति दिन जनता दरबार मे सैकड़ो पीड़ित जनता के समस्या को सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों के मार्फ़त कराते है , इसलिए पीड़ित जनता सुबह 6 बजे ही पूर्व मंत्री के द्वार पहुच जाती है , और विधायक जी को अपनी कुर्सी पर बैठा पाती है ,