मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का विवाह समारोह में शामिल होने का तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जनता के हर सुख दुःख में शामिल होने वाले जनपद के प्रधान जनसेवक के रूप में जनता ऐसे ही इनको नही जानती , विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र में 100% उपस्थिति दर्ज कराने वाले जनपद ही नही प्रदेश में भी माननीयों के लिस्ट में टॉप टेन में अपनी जगह बना चुके है , इन दिनों शादी समारोह के माहौल में हर किसी निमंत्रण कारी के द्वार पहुचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद देकर नये नवेले जोड़े के सुखमय जीवन की कामना का आशीर्वाद दे रहे है , उनका कहना है क्षेत्र अगर खुशहाल रहेगा , तो हम भी खुशहाल रहेंगे , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल नगर से लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों विवाह समारोह में पहुचने के लिए तूफानी दौरा किया , नरायनपुर के ग्राम वाराडीह मे राम वृक्ष बिंद के पुत्री के शादी में शामिल होकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया , तो वही पटेहरा के ग्राम परसौना मे अशोक कुमार सिंह के पुत्री के शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , विन्ध्याचल के अमरावती चौराहे स्थित अन्नपूर्णा इन अटल चौराहा मे पहुचकर डॉ कैलाश पति त्रिपाठी मुख्य संपादक टर्निंग इंडिया एवं डॉ सुनीता त्रिपाठी केबीपीजी कॉलेज के पुत्र के तिलक में शामिल हुए , नगर के इमरती रोड स्थित बालाजी रेजिडेंसी में गोवर्धन त्रिपाठी के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल हुए , इसके साथ ही दर्जनों शादी समारोह में पहुचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया ,