मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने क्षेत्र के दर्जनों गांव में किया तूफानी दौरा हर जगह जनता का उमड़ा जनसैलाब
मिर्जापुर मड़िहान विधायक रामाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में किया तूफानी दौरा हर गांव में विधायक जी से मुलाकात करने के लिए भारी संख्या में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा , हर किसी को पहचानते हुए विधायक जी बारी बारी से ग्रामीणों का हाल चाल जाना , क्षेत्र के जिस भी गांव के दुकान या मकान पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बैठ जाते थे वहां पर सैकड़ों की संख्या में जनता उनसे खुद ही मिलने पहुच जाया करती थी , लोकप्रियता के शिखर पर नाम कमाने वाले जनपद की पहले ऐसे विधायक है , जिनकी खबर लगते ही जनता खुद उनसे मिलने को पहुंच जाया करती है , आज उसी क्रम में विधायक मड़िहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में सिर्फ लोगो के हाल चाल को जानने के लिए दौरा किया , सबसे पहले विधायक जी का काफिला मड़िहान बाजार में दिनेश सिंह के दुकान पर रुका उनसे मुलाकात कर हाल चाल जान ही रहे थे कि भारी संख्या में ग्रामीण उनसे मिलने पहुच गये , उसके बाद ग्राम तेंदुआ में मुन्ना सिंह के निवास पर पहुच हाल जाना यहा भी सैकड़ो ग्रामीण विधायक जी से मिलने आ गयी , फिर उनका काफिला कलवारी यहां भी काफी संख्या में लोग आये विधायक जी ने सभी लोगों से एक-एक कर हाल चाल लिया , उसके बाद शाहगंज बाजार , उसके बाद ग्राम देवपुरा पहुचे , जिस भी गांव में पहुचने की खबर क्षेत्र की जनता को पता चल जाता है , ग्रामीणों का जनसैलाब विधायक जी से मुलाकात करने के लिए उमड़ पड़ता , विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लोगो के हाल चाल लेने के साथ उनकी परेशानियों को भी सुनते रहे , और तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से फ़ोनवार्ता कर हल कराया , अपने इन्ही कार्यशैली की वजह से दिन प्रतिदिन मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की लोकप्रियता जनता के बीच आसमान के बुलंदियों की ओर ले जा रहा है , विधायक जी का कहना है कि क्या लेकर आए हैं , और क्या लेकर जाएंगे , जो है सब यही है क्षेत्र की जनता हमें पसंद करती है यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है , क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है , हम जनता के भरोसे को कभी टूटने नही देंगे , उनके दुःख सुख हमेशा हम उनके साथ चलते है , क्षेत्र में जनता का प्यार ही हमारी ताकत है ,