मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने कृषक जागरूकता कार्यक्रम में जमकर सरकार का किया गुणगान
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड राजगढ़ के प्रांगण में आयोजित कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर अखंड भारत के शिल्पी एवं भारत रत्न से सम्मानित एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन कर किसानों को संबोधित करते हुए जमकर सरकार का गुणगान किया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से खेती में नई टेक्नोलॉजी से देश और प्रदेश के किसान कम लागत मे अच्छी खेती कर अपनी आय को दुगुना कर रहा है , किसानो को खेती के लिए सरकार द्वारा अनुदान देकर उनकी उन्नत खेती के लिए यंत्रों पर छूट देकर उनके मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है , किसानों के बारे में अगर किसी ने सोचा है , तो वो सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोचा , उन्होंने कहा कि किसान खुश हाल रहेगा , तो देश खुश हाल होगा , उसके बाद विधायक जी राजगढ़ के धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया , किसानो से धान बेचने सम्बंधित वार्ता किया ,