मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक जनता दरबार तिलक समारोह से लेकर तेरहवीं तक के कार्यक्रम में हुए शामिल
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में एक ओर जहा जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण किया , तो वही क्षेत्र में कई तिलक समारोह में शामिल भी हुए , साथ ही तेरहवीं तक के कार्यक्रम में पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया , वाराणसी में भर्ती क्षेत्रवासी का हाल जानने वाराणसी शिवगंगा हॉस्पिटल पहुचे , इसी को कहते है सच्चा जनसेवक , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल राजगढ़ के उत्सव लान बघौड़ा में अपने रमाशंकर सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , राजगढ़ के ही ग्राम भीटी मे राजनरायन पांडेय के पौत्र के तिलक मे शामिल हुए , तो वही ग्राम धनसिरीया मे पहुंचकर जनता दरबार मे लोगों की समस्याओं को सुनकर समस्या का निस्तारण किया , ग्राम बकियाबाद मे गिरजा सिंह के यहां गृहप्रवेश मे भी शामिल हुए , ग्राम पड़री पहाड़ी विधानसभा मझवां मे पूर्व प्रधान पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह के भाई के निधन पर उनके तेरहवी में पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , अहरौरा के ग्राम खाजगीपुर मे महेन्दर सिंह के पिता के निधन पर उनके तेरहवी में पहुंचकर होकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , तो ग्राम बरगवां के प्रधान यशपाल सिंह गंभीर बीमार के कारण वाराणसी शिवगंगा हॉस्पिटल मे भर्ती होने की सूचना मिलने पर उनका हालचाल लेने वाराणसी पहुचे , उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया , इसके अलावा दर्जनों अन्य शादी समारोह में पहुचकर वरवधू को आशीर्वाद दिया ,