मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक गोल्हनपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को मोदी जी के मन की बात को सुनाया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 351 गोल्हनपुर बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीणों को इकठ्ठा कर बड़े से LED tv पर लाइव प्रसारण हो रहे मोदी जी के मन की बात को सुनाया , दरसल मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 351 ग्राम गोल्हनपुर के ही रहने वाले है विधायक जी अपने गांव के बुथ कमेटी एवं ग्रामीणों के साथ मोदी के मन की बात को स्वंयम भी सुना , मुख्य रूप से विकास पटेल , राम ललित बिंद ग्राम प्रधान इंस पटेल , शंभूनाथ सिंह , पी एन सिंह , कैलाश नाथ केशरी , के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ,