मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक के प्रयास से दर्जनों मायूस किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से दर्जनों गांव के मायूस किसानों के चेहरे पर आज खुशी दिखाई पड़ी , किसानों ने कहा आप से पहले किसी ने हमारे दर्द को नही समझा , दरसल मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में किसानो के खलिहान व खड़ी फसल मे बीते दिनों अग्निकांड के चलते काफी नुकसान हुआ था , बभनी थपनवा , रेक्शा खुर्द , मलुआ , देवरी कला , हरदीमिश्र , ओबराडीह , रैकल जैसे कई गांवो में किसानों के खेत मे खड़े फसल अग्निकांड की वजह से जलकर बर्बाद हो गया था , किसको लेकर किसान बहुत मायूस हो गए थे , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल खुद एक किसान होने के नाते किसानों के दुःख दर्द को बेहतर समझते हुए , अपनी सरकार से किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास किये , और आज किसानों के नुकसान का विधायक जी ने चेक वितरण किया , जिसकी वजह से किसानों के चेहरे पर खोई हुई खुशी लौट आयी , विधायक जी द्वारा आज जिन किसानों को चेक वितरण किया गया , उसमें जगत नरायन गांव बभनी को 20 हजार , थपनवा रामरक्षा गांव रेक्शाखुर्द 17 हजार तीन सौ , कैलाश पाठक ग्रान मलुआ 30 हजार , श्याम नरायन ग्राम देवरी 40 हजार , हौसला प्रसाद ग्राम रैकल 40 हजार , राजेश ग्राम हरदी मिश्र 15 हजार , मोहन ग्राम ओबराडीह 20 हजार , जैसे और भी कई किसानों के नुकसान का चेक वितरण किया , चेक पाते ही किसानों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई पड़ा , इस अवसर पर मंडी समिति के अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ,