मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज दर्जनों गांव में किया तूफानी दौरा शोक सभा से लेकर जनता का जाना हाल
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में तूफानी दौरा किया , दुःखद परिजनों के निवास पर पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , तो वही कई गांव में जाकर अपने क्षेत्र की जनता का हाल जाना , सर्व प्रथम विधायक जी ग्राम सोनउर में मान सिंह के पिता के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , ग्राम बरगवां कुवा खुर्द में दरोगा शर्मा के पत्नी के निधन पर शोक प्रकट करने उनके निवास पर पहुचे , ग्राम कूबा कलां में बनमाली शर्मा के माता जी के निधन पर शोक प्रकट किया , ग्राम बरगवां मे रामकेश प्रजापति के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट करने पहुचे , तो वही ग्राम ककरहिया पुरैनिया लहौरा में शिव प्रसाद प्रजापति के पिता के निधन पर भी उनके परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया , इसी प्रकार ग्राम ककरहिया पुरैनिया लहौरा , ग्राम ककरहिया पुरैनिया लहौरा में ही राम जग सिंह के पिता के निधन पर शोक प्रकट किया , इसी तरह दर्जनों गांव में पैदल घूमते हुए क्षेत्र की जनता का हाल चाल लिया ,