मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक अपने निवास पर जनता दरबार मे समस्या सुनकर क्षेत्र में किया दौरा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल प्रति दिन की तरह आज भी अपने निवास पर जनता दरबार मे लोगो की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से फ़ोनवार्ता कर निस्तारण करने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में दौरा करते हुए लोगो के सुख दुःख में शामिल होने क्षेत्र में निकल पड़े , धन्य है योगी सेना के ऐसे कर्मठ और ईमानदार सिपाही जो अपने अपना सारा समय जनता के प्रति समर्पित कर दिए है , आज विधायक जी सर्व प्रथम अहरौरा नगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र अग्रहरी के निवास पर पहुचकर उनके पिता के निधन पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर शक्तेशगढ़ के ग्राम कोठिलवां में रिषिकेश सिंह के यहां पहुचकर आस पास के लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हाल लिया , उसके बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल राजगढ़ के ग्राम गोबरदहा में हरिकेश सिंह भाजपा मंडल महामंत्री जी के पहुचकर यहा भी आस पास के ग्रामीणों से शिष्टाचार मुलाकात कर का हाल जाना , ऐसे ही करीब आधा दर्जन गांव में पहुचकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनके दुःख सुख में शामिल हुए , क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ राज बहादुर सिंह , कन्हैया लाल सिंह , वंश बहादुर सिंह , सुशील सिंह , वीरेंद्र पाल , लवकुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,